टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अमेरिका ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर दर्ज की 2-0 की अजेय बढ़त

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अमेरिका|…. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अमेरिका ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 6 रन से रौंदकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही यूएसए ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दर्ज कर ली है.

आईसीसी सदस्‍य देश के खिलाफ अमेरिका की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहली सीरीज जीत है. इससे पूर्व यूएसए की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2021 में सीरीज ड्रॉ कराई थी. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले जहां मेजबान अमेरिका का हौसला बढ़ेगा, वहीं, बांग्लादेश जैसी बड़ी टीम का मनोबल टूटेगा.

दरअसल,दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने 42 रन, स्टीवन टेलर ने 31 रन और एरोन जोन्स ने 35 रन की पारियां खेलीं. अमेरिका ने इन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर स्‍कोर बोर्ड पर 144 रन टांगे. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए.

महज 145 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. सौम्या सरकार पहले ही ओवर गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तंजीद हसन ने 19, नजमुल हुसैन शान्तो ने 36, तौहीद हृदोय ने 25 और शाकिब अल हसन ने 30 रन की पारियों खेलीं, लेकिन फिर भी टीम 138 रनों पर ही सिमट गई और इस तरह बांग्‍लादेश को 6 से हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने बांग्‍लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया था. अब दूसरे टी20 में 6 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 मई को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा.


- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article