Home क्रिकेट विराट कोहली ने बनाई चंद खिलाड़ियों के खास क्लब में जगह, वर्ल्ड...

विराट कोहली ने बनाई चंद खिलाड़ियों के खास क्लब में जगह, वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 दिग्गजों के साथ हुए लिस्ट में शुमार

0

विराट कोहली के 500 इंटरनेशनल मैच पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले चंद खिलाड़ियों के खास क्लब में भी जगह बना चुके हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं.

34 साल के विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे 500वें इंटरनेशनल मैच में 50 या उससे अधिक का स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 500 इंटरनेशनल मैच तक पहुंचने वाले 9 खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सके थे. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए थे. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने अपने 500वें मैच में 35, एमएस धोनी ने नाबाद 32 तो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2 रन बनाए थे.

कोहली 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वे अपने 76वें इंटरनेशनल शतक सिर्फ 13 रन दूर हैं. इसी के साथ वे घर के बाहर सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हें. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा.

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक लगाए हैं. वे सबसे अधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर है. आज वे 76वां शतक ठोके सकते हैं. पूर्व कप्तान कोहली ने टेस्ट में 28, वनडे में 46 तो टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ा है.

विराट कोहली के घर के बाहर इंटरनेशनल क्रिकेट में 14400 रन पूरे हो गए हैं. वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. कोहली के 332 पारियों में 14409 रन हो गए हैं. 40 शतक और 80 अर्धशतक लगाया है.

वहीं पोटिंग ने 35 शतक और 76 अर्धशतक के सहारे 14366 रन बनाए हैं. विदेशी धरती पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 469 पारियों में 58 शतक और 94 अर्धशतक के सहारे 20165 रन बनाए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version