Home क्रिकेट महिला एशिया कप 2022: भारतीय महिलाओं ने यूएई को विशाल अंतर...

महिला एशिया कप 2022: भारतीय महिलाओं ने यूएई को विशाल अंतर से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची वुमन इन ब्‍ल्‍यू

0
जेमिमा रॉड्रिग्‍ज

सिलहट|…. जेमिमा रॉड्रिग्‍स (75*) और दीप्ति शर्मा (64) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को महिला एशिया कप के मुकाबले में यूएई को 104 रन के विशाल अंतर से मात दी. भारतीय महिलाओं ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए. जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन बना सकी.

जेमिमा रॉड्रिग्‍ज को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि भारत ने इसके साथ ही मौजूदा महिला एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाई. इसी के साथ वुमन इन ब्‍ल्‍यू महिला एशिया कप की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है.

भारत द्वारा मिले 179 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी यूएई महिलाओं में कभी भी जीत की ललक नहीं दिखी. ओपनर थिरता सतीश (1) रन आउट हुई जबकि राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने दूसरी ओपनर ईशा ओझा (4) को पूजा वस्‍त्राकर के हाथों कैच आउट कराया. तीन गेंद बाद ही गायकवाड़ ने नताशा चेरियथ को क्‍लीन बोल्‍ड करके यूएई को तीसरा झटका दिया.

यहां से कविशा ईगोडगे (30*) और खुशी शर्मा (29) ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. मगर इन दोनों ने काफी गेंदें खराब की. हेमलता ने खुशी शर्मा को रॉड्रिग्‍स के हाथों कैच आउट कराकर यूएई को चौथा झटका दिया. भारत की तरफ से राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिए. हेमलता के खाते में एक सफलता आई.

वहीं पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही. ऋचा घोष खाता भी नहीं खोल सकी और छाया मुगल की गेंद पर जैन को कैच थमाकर डगआउट लौट गईं. दूसरी ओपनर शब्‍बीहेनी मेघना (10) को गौर ने थिरता सतीश के हाथों कैच आउट कराया. दयालन हेमलता (2) दुर्भाग्‍यशाली रहीं और रन आउट हुईं. इसके बाद से दीप्ति शर्मा (64) और जेमिमा रॉड्रिग्‍स (75*) ने भारतीय पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 128 रन की शतकीय साझेदारी की.
कोटे ने दीप्ति को गौर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. दीप्ति ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 64 रन बनाए. पूजा वस्‍त्राकर (13) आउट होने वाली आखिरी महिला बल्‍लेबाज रहीं, जिन्‍हें ओझा ने ईगोडागे के हाथों कैच आउट कराया. जेमिमा 45 गेंदों में 11 चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए. यूएई की तरफ से छाया मुगल, महिका गौर, ईशा ओझा और सुरक्षा कोटे को एक-एक व‍िकेट मिला.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version