हॉकी महिला विश्व कप 2022: भारतीय महिला का निराशाजनक प्रदर्शन, क्रॉस ओवर में स्पेन ने 0-1 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप 2022 में अपने क्रॉसओवर मैच में मेजबान स्पेन से 0-1 से हार गई है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना हर हाल में जरूरी था. इससे उसके आगे बढ़ने का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है.

भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी. गुरुवार (सात जुलाई) को नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4-3 से मैच जीता था. इस तरह टीम इंडिया ग्रुप-बी में एक भी मैच नहीं जीत पाई. इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच को ड्रॉ ही कर पाई थी. दोनों मुकाबलों में स्कोर 1-1 था.

क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए स्पेस के खिलाफ क्रॉसओवर मैच खेलना था जो उसने गंवा दिया.

क्या हैं क्रॉसओवर मैच के नियम?
टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार 16 टीम को चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है. प्रत्येक पूल की शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच क्रॉसओवर होगा.

क्रॉसओवर में पूल ए दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल डी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी, जबकि पूल ए में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम की भिड़ंत पूल डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी.

इसी तरह पूल बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना पूल सी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. वहीं पूल बी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी. इन चारों मुकाबले के विजेता क्वार्टर फाइनल में में जगह बनाएंगे.


मुख्य समाचार

मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

Topics

More

    मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

    कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

    Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

    आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

    Related Articles