एशियन गेम्स 2023: भारतीय उम्मीदों को लगा झटका, विनेश फोगाट नहीं होंगी एशियन गेम्स का हिस्सा

एशियन गेम्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट 13 अगस्त को चोटिल हो गईं. इस चोट के कारण विनेश फोगाट एशियन गेम्स में नहीं खेल पाएंगी.

एशियन गेम्स में विनेश फोगाट का नहीं खेलना भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. भारतीय महिला पहलवान फोगाट ने कहा कि वह एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, क्योंकि बीते रविवार को वह चोट का शिकार हो गईं.

मंगलवार को भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह घुटने की चोट के कारण एशियाई खेल 2023 से बाहर हो गईं हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को घुटने की सर्जरी होगी. स्कैन करने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि सर्जरी ही मेरे लिए एकमात्र विकल्प है.

यह सर्जरी 17 अगस्त को मुंबई में होनी है. बहरहाल, एशियन गेम्स से विनेश फोगाट का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. एशियन गेम्स में भारतीय फैंस विनेश फोगाट से मेडल की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब खबर सामने आई है कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी.

मुख्य समाचार

ISRO-NASA का NISAR उपग्रह लॉन्च: धरती की हलचल पर अब अंतरिक्ष से होगी बारीकी नजर

भारत और अमेरिका की संयुक्त उपग्रह परियोजना NISAR (NASA‑ISRO...

Topics

More

    ISRO-NASA का NISAR उपग्रह लॉन्च: धरती की हलचल पर अब अंतरिक्ष से होगी बारीकी नजर

    भारत और अमेरिका की संयुक्त उपग्रह परियोजना NISAR (NASA‑ISRO...

    Related Articles