Home उत्‍तराखंड चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंचा, केदारनाथ धाम के...

चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंचा, केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन

0

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की आंकड़ाओं में एक बड़ा बदलाव आया है। पांच दिनों में कुल 10.66 लाख यात्री ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिसमें सबसे अधिक 3.52 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण किया हैं। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक पंजीकरण 10.66 लाख से अधिक हो चुका है।

इस बार भी चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह अत्यंत उच्च है। पिछले साल 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 56 लाख ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री के धाम के दर्शन किए थे। 10 मई को चारधाम यात्रा फिर से शुरू हो रही है।

साथ ही इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के धाम के कपाट एक ही दिन खुल रहे हैं, जबकि 12 मई को बदरीनाथ के धाम के कपाट खुलेंगे।

Exit mobile version