Home उत्‍तराखंड चमोली: यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, 2 महिलाओं समेत 12...

चमोली: यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, 2 महिलाओं समेत 12 की मौत

0

चमोली| शुक्रवार को उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर पल्ला गांव के समीप मैक्स करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इसमें सवार 21 लोगों में 2 महिलाओं समेत 12 की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए.

एक व्यक्ति हादसे से ऐन पहले उतर गया था जबकि मैक्स की छत में बैठे दो मजदूर और दो स्थानीय लोग खाई में गिरने से पहले कूद गए जिससे उनकी जान बच गई.

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक मैक्स जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा गांव जा रही थी. करीब 3:30 बजे पल्ला गांव के समीप खड़ी चढ़ाई पर मैक्स आगे नहीं बढ़ पाई.

पीछे सरकते देख उस पर सवार किमाणा गांव का जीतपाल सिंह एक अन्य के साथ उतरा और टायर में पत्थर अड़ाने लगा. बताते हैं कि वाहन ओवर लोड होने के कारण पत्थर पार कर गया और तेजी से नीचे आने लगा. इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. कुछ ही पलों में मैक्स 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी.

वाहन के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया. देर शाम तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके थे.

चार घायलों को भी निकाला गया जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम लाया गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही स्थानीय लोग देर रात तक बचाव अभियान में जुटे रहे. सूचना पर डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल भी पहुंचे.

ग्यारह किलोमीटर लंबी उर्गम-पल्ला जखोला सड़क वर्ष 2020 से निर्माणाधीन है. इन दिनों नौ किलोमीटर पर स्थित उछों ग्वाड़ गांव के समीप सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है. है. सड़क का अधिकतर हिस्सा चट्टानी है.

पल्ला जखोला गांव के पूर्व प्रधान मनवर सिंह रावत, हर्षवर्द्घन झिंक्वाण ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है, वहां तीखी चढ़ाई है. डांग गदेरे में पुल भी निर्माणाधीन है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version