Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 175 नए मामले, एक्टिव केस 977

Covid19: उत्तराखंड में मिले कोरोना के 175 नए मामले, एक्टिव केस 977

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 175 नए मरीज मिले हैं. जबकि 131 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 977 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 7.21% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,01,818 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 96,873 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.14% है. वहीं, इस साल अब तक 313 मरीजों की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 66 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, नैनीताल में 46, हरिद्वार में 28, रुद्रप्रयाग में 12 और पौड़ी गढ़वाल में 9 मरीज में है. जबकि अल्मोड़ा में 5, पिथौरागढ़ में 3, उधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी में एक मरीज मिला है.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 15760 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 8647950 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,50,875 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,83,916 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version