Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा Covid19: उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! 24 घंटे के भीतर कोरोना मिले 282...

Covid19: उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! 24 घंटे के भीतर कोरोना मिले 282 मामले-एक्टिव केस 1180

0
सांकेतिक फोटो

देहरादून| उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 282 नए मरीज मिले हैं, जबकि 223 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1180 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 13.08% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 96,414 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 91,511 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.91% है. बीते 24 घंटे के भीतर एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, इस साल अब तक 287 मरीजों की मौत हुई है.

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 137 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, पौड़ी गढ़वाल में 3, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 19, उधम सिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 13 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, चमोली चंपावत और पिथौरागढ़ में आज कोई भी केस नहीं मिले हैं.

प्रदेश में मंगलवार को 41,455 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 86,12,207 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,45,790 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,28,938 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version