Home उत्‍तराखंड नैनीताल: रामनगर में बड़ा हादसा, उफनाई नदीं में कार बही- नौ लोगों...

नैनीताल: रामनगर में बड़ा हादसा, उफनाई नदीं में कार बही- नौ लोगों की मौत

0
फोटो साभार -ANI

नैनीताल| इस समय उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है. रामनगर के ढेला नदी में पानी के तेज बहाव में एक एर्टिगा कार के बह जाने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक लड़की को जिंदा बचा लिया गया है.

कुमाऊं क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के बाद ढेला नाले का बहाव तेज था और इसी दौरान कार चालक ने बिना परवाह किए नाला पार करने की सोची और यहीं उसे महंगा पड़ा. इस दौरान कार चालक को हाथ देकर रोकने की भी कोशिश की गई.

कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भरणे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह बारिश के बाद पानी के भारी प्रवाह के बीच रामनगर की ढेला नदी में एक कार के बह जाने से 9 की मौत हो गई और 1 लड़की को जिंदा बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि सभी मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

एक लड़की जो घायल है उसको रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक कार में कुल 10 से ज्यादा लोग सवार थे. अभी तक सात शवों को निकाल लिया गया है जबकि दो शव अभी भी फंसे हुए बताए जा रहे हैं. इसी नाले में अभी पांच लोगों के फंसे होने की भी खबर है.

खबर के मुताबिक मारे गए सभी लोग पंजाब के बताए जा रहे हैं जो ढेला के रास्ते रामनगर की तरफ जा रहे थे. फिलहाल स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए है और लोगों की मदद से बचे हुए शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

कार मलबे में दबी हुई नजर आ रही है और लोग वहां ट्रैक्र की मदद से उसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इस हादसे के बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version