Home उत्‍तराखंड देहरादून में यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर केस दर्ज, सड़क पर बैठकर शराब...

देहरादून में यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर केस दर्ज, सड़क पर बैठकर शराब पीने का मामला

0
बॉबी कटारिया

स्पाइस जेट की फ्लाइट में सिगरेट पीकर विवाद में आए यूट्यूबर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ अब देहरादून में केस दर्ज किया गया है.

उसके खिलाफ देहरादून की केंट कोतवाली में आईपीसी की धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बीते दिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया का सड़क पर बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था.

शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही थी. उत्तराखंड पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने के बयान पर बॉबी कटारिया ने भी बड़ा बयान दिया था. बॉबी कटारिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस को चुनौती दी थी जिसके बाद पुलिस ने कैंट थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

बॉबी कटारिया का नाम उस वक्त विवाद में आया जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें वह दुबई से दिल्ली की स्पाइस जेट की फ्लाइट में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए सिगरेट पी रहा था. यह वीडियो 23 जनवरी का बताया जा रहा है.

एविएशन सिक्यॉरिटी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी. उस वक्त यह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया गया था लेकिन एकबार फिर यह वीडियो सामने आया है और ट्विटर यूजर्स ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर शिकायत की. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया कि इस तरह के जोखिम भरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

विवाद बढ़ने पर स्पाइसजेट की ओर से भी बयान जारी किया गया है. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि यह मामला जनवरी 2022 का है और इसकी जांच की गई थी. इस मामले में गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version