चम्पावत: सांप के काटने से बुआ-भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चम्पावत|टनकपुर के ग्राम नायकगोठ निवासी एक किशोर व उसकी बुआ को सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले रेखा देवी (47) के भाई की मौत हो गई थी. सोमवार को वो नौंवे दिन अपने मायके आई थी. रात को खाना खाकर कुछ लोग घर के अंदर सो गए तो कुछ लोग बाहर सो गए. रेखा देवी और उनका भतीजा सूजल उर्फ सूरज (19) पुत्र सुरेश कुमार टम्टा बाहर बरामदे में सोए थे. सुबह करीब चार बजे दोनों को सांप ने काट लिया.

परिजन उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए ले गए. जहां से चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और हायर सेंटर रेफर कर दिया. रास्ते में सुजल व उसकी बुआ रेखा देवी ने दम तोड़ दिया.

मुख्य समाचार

छांगुर बाबा केस: 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग, 40 बैंक खाते और धर्मांतरण की साजिश का खुलासा

लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ ने छांगुर...

Topics

More

    Related Articles