Home उत्‍तराखंड नवनियुक्त सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने संभाला कार्यभार, बताईं अपनी प्राथमिकताएं

नवनियुक्त सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने संभाला कार्यभार, बताईं अपनी प्राथमिकताएं

0

गुरुवार को आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने राजधानी देहरादून स्थित सूचना भवन में नए सूचना महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। ‌बता दें कि मंगलवार को धामी सरकार ने 10 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे.

किए गए तबादलों में सूचना महानिदेशक डीजी रणवीर सिंह चौहान भी शामिल थे. रणवीर सिंह चौहान के स्थान पर बंशीधर तिवारी को धामी सरकार ने नया सूचना महानिदेशक नियुक्त किया है.

गुरुवार को आईएएस बंशीधर तिवारी ने सूचना महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है. ‌इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक के साथ सोशल मीडिया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ‌उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए.

सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभता से मिले, इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाए. सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुंचाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को पहुंचाने में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस मौके पर डॉ अपर निदेशक अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. बता दें कि अभी बंशीधर तिवारी के पास शिक्षा महानिदेशक का भी प्रभार है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version