Home उत्‍तराखंड घोसी उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान बने बीजेपी प्रत्याशी, बागेश्वर से...

घोसी उपचुनाव के लिए दारा सिंह चौहान बने बीजेपी प्रत्याशी, बागेश्वर से पार्वती दास को टिकट

0
सांकेतिक फोटो

बीजेपी ने यूपी की घोसी और उत्‍तराखंड की बागेश्‍वर सीट के लिए अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है. घोसी सीट सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्‍तीफे से खाली हुई थी. अब बीजेपी ने उन्‍हीं को अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है.

इसी तरह बागेश्‍वर सीट से पार्वती दास के नाम पर मुहर लगा दी गई है. दारा सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी. चौहान का जन्म 25 जुलाई, 1963 को आजमगढ़ के गलवारा में हुआ था.

12वीं तक की पढ़ाई करने वाले चौहान का शुरुआती दिनों से ही राजनीति के प्रति रुझान हो गया. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी ने उनके तेवर को पहचाना. तेजी से उनका ग्राफ बढ़ने लगा.

अपनी राजनीतिक पकड़ के कारण वे पार्टी के एक महत्वपूर्ण चेहरा बन गए. बसपा ने पहली बार वर्ष 1996 में उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया. वर्ष 2000 में एक बार फिर वे राज्यसभा सदस्य बने.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version