Home उत्‍तराखंड यूपी की घोसी और उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का...

यूपी की घोसी और उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान, जानें-कब डाले जाएंगे वोट

0
सांकेतिक फोटो

यूपी की घोसी और उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया गया है. दोनों ही सीटों पर 5 सितंबर को वोटिंग होगी. वहीं 8 सितंबर को नतीजे आएंगे. हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी के साथ-साथ विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. साथ ही दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी वजह से घोसी सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.

दूसरी तरफ विधायक चंदन राम दास के निधन के वजह से उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई है. ऐसे में बागेश्वर सीट पर भी उपचुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने दोनों सीटों पर वोटिंग के लिए तारीख का एलान कर दिया है. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास का 26 अप्रैल को निधन हो गया था. कैबिनेट मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ देर के बाद ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

चंदन राम दास ने 1997 में नगर पालिका बागेश्वर से पहला चुनाव जीता था. उन्होंने 2007 में पहला विधानसभा चुनाव जीता. चंदन राम दास 2007, 2012, 2017 और 2022 में जीत दर्ज कर विधायक बने थे.

बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार बालकृष्ण को बागेश्वर विधानसभा सीट पर हराया था. तब उन्होंने 14,567 के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्हें 33,792 और प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार को 19,225 वोट मिले थे.

वहीं 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में घोसी सीट पर सपा की ओर से दारा सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी. दारा सिंह चौहान को कुल 1,08,430 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के विजय राजभर को 86,214 मत प्राप्त हुए थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर बीएसपी के वसीम इकबाल रहे थे. वसीम इकबाल को 54,248 वोट मिले थे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version