Home उत्‍तराखंड हर की पौड़ी पर खतरनाक स्टंट दिखाकर सोशल मीडिया पर छाई दादी के...

हर की पौड़ी पर खतरनाक स्टंट दिखाकर सोशल मीडिया पर छाई दादी के पीछे लगी पुलिस, अब करनी पड़ेगी भरपाई

0

हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गंगा में छलांग लगाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ‌महिला की उम्र करीब 70 साल के आसपास बताई जा रही है.

हर की पौड़ी पर गंगा का बहाव इतना तेज होता है कि लोगों को घाटों के किनारे लगे सांकर पकड़कर स्नान करना पड़ता है. लेकिन महिला ने अपने जोश और साहस से सभी को पछाड़ दिया है.

इस उम्र में कोई भी मुश्किल से चल-फिर पाता है और इस तरह के स्टंट करने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता. मगर इस बुजुर्ग महिला ने इस सोच को गलत साबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि हर की पौड़ी पर कुछ युवा ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे, जिनको देख बुजुर्ग महिला को भी जोश में आ गईं. देखते-देखते वह भी पुल पर पहुंचीं और सीधे गंगा में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

लेकिन ऐसा करके महिला को अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पुलिस उनके पीछे लगी हुई है.

अक्सर देखा जाता है कि गंगा में स्नान करने या स्टंट के दौरान डूबने से श्रद्धालुओं की मौत हो जाती है. इसीलिए इस मामले में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version