Home उत्‍तराखंड चमोली त्रासदी: ऋषभ पंत देंगे अपनी मैच फीस, लोगों से भी की...

चमोली त्रासदी: ऋषभ पंत देंगे अपनी मैच फीस, लोगों से भी की मदद की अपील

0
ऋषभ पंत देंगे अपनी मैच फीस

उत्तराखंड के चमोली में हुई ग्लेशियर टूटने की घटना से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आहत हुए हैं. अपने गृह राज्य में हुई इस घटना को लेकर पंत ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में दान करने का फैसला किया है.

पंत ने ट्विटर पर लिखा है. उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है. मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आएं.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई में इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यहां उन्होंने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 गेंदों में 91 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और 9 चौके लगाए. पंत छक्का लगाने की फिराक में इंग्लैंड के गेंदबाज डॉम बैस का शिकार हुए. ऋषभ पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ है और वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

चमोली घटना की बात करें तो रविवार को यहां दिन में 10 से 11 बजे के करीब ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई. एमएचए के मुताबिक इस घटना में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 6 लोग घायल हैं.

ग्लेशियर टूटने के बाद सैलाब इतना तेज था कि PWD के पांच पुल भी बह गए. आईटीबीपी के जवानों ने एक सुरंग से 16 लोगों को बाहर निकाला है. वहीं. दूसरी सुरंग में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version