Home उत्‍तराखंड सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का मुख्यमंत्री...

सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारम्भ

0

देहरादून। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारम्भ किया। बता दे यह मोबाइल एप लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बनाया गया है। इसके जरिये अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए गये गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

साथ ही शिकायतकर्ता को ऐप के जरिये दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में चित्र सहित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि एप के माध्यम से सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेष दिये हैं कि एप के माध्यम से शिकायतकर्ता द्वारा सड़क पर गड्ढ़े से संबंधित जो शिकायत की जायेगी, उसका समाधान एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। लोक निर्माण विभाग की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए पैच रिपोर्टिंग एप विकसित किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विनीत कुमार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version