खटीमा: सीएम धामी ने अपने आवास में खेली होली, लोगों की समस्या का किया निस्तारण

खटीमा| सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत और खटीमा के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. आज सीएम धामी ने अपने आवास पर जन समस्याएं सुनीं. साथ ही कुछ समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण भी किया. बाकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, सीएम धामी ने अपने आवास पर होली भी खेली. इस दौरान सीएम धामी मां बिशना देवी को होली का टीका लगाते दिखे.

अपने खटीमा दौरे के दूसरे दिन सीएम धामी ने नगला तराई स्थित अपने आवास पर जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि जनता को अपने कामों के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े.

अधिकारी ज्यादातर समय कार्यालय में बैठे और जनता की समस्याओं का निस्तारण करें. उनकी सरकार जनता की है. जनता का कार्य करना सरकार की प्राथमिकता में है. वहीं, होलियार महिलाएं उनके घर पर होली खेलने आईं. जहां सीएम धामी और उनकी माता बिशना देवी ने होलियार महिलाओं के साथ होली खेली. महिलाओं और बच्चों ने भी एक दूसरे को रंग लगाया. इस दौरान होलियारों ने होली गीत भी गाए. सभी ने सीएम धामी और उनकी माता को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाया.

बता दें कि बीती रोज सीएम धामी ने खटीमा के थारू विकास भवन में उत्तराखंड जनजाति एवं अंतरराष्ट्रीय थारू सम्मेलन 2023 में प्रतिभाग किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य जनजाति महोत्सव के आयोजन हेतु उत्तराखंड जनजाति शोध संस्थान से धनराशि देने की घोषणा भी की. इसके बाद सीएम धामी ने लोगों के होली भी खेली थी.

मुख्य समाचार

मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित, माफियाओं से साठगांठ का आरोप

​बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एसएसपी सुशील कुमार ने...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम हमले के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा 4 गुना बढ़ी, पाक सेना तैनात

    ​पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा...

    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में बड़ा फेरबदल, ISI चीफ आसिम मलिक बने नए NSA

    ​पाकिस्तान ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के मौजूदा प्रमुख लेफ्टिनेंट...

    Related Articles