Home उत्‍तराखंड सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई, सुनीं लोगों...

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई, सुनीं लोगों की समस्याएं

0

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निजी आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम से भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से नगला तराई पहुंचे सभी व्यक्तियों से सीएम ने मुलाकात की और उन सभी का हाल जाना.

दीपावली की शुभकामनाएं देने वालों में कक्षा 2 में पढ़ने वाली लगभग 7 वर्षीय बालिका मानवी कुंवर भी सीएम को दीपावली की बधाई देने उनके निजी आवास पहुंची. सीएम से मिलकर बालिका बहुत ही ज्यादा खुश हुई.

बालिका की खुशी उस समय दो गुनी हो गई जब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं अपने हाथों से बालिका को उपहार दिए. बालिका ने खुद की (अपनी) बनाई हुई वीडियो सीएम को दिखाई. सीएम ने बालिका द्वारा बनाई गई वीडियो का अवलोकन करते हुए बालिका की प्रशंसा करने के साथ ही बालिका को प्यार दुलार दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा के पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट से दूरभाष पर वार्ता की तथा कुंदन सिंह बिष्ट से उनके पुत्र के लापता होने के संबंध में जानकारी ली, जिसके पश्चात सीएम ने एसपी चंपावत को निर्देश दिए कि वह लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी हेतु खोजबीन कार्य में तेजी लाएं.

खटीमा निवासी मुजीबुल हसन ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर सीएम ने मुजीबुल हसन को एम्स में इलाज कराने का सुझाव देते हुए कहा कि इलाज हेतु हर संभव आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा क्षेत्र के 21 विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर अपग्रेडेशन का तोहफा दिया. सीएम ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को खटीमा क्षेत्र के 21 विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलानी, नौसर पटिया, बंडिया, हल्दी पचपेड़ा,मझोला, बिसोटा, सड़ा सडिया नवीन, श्रीपुर बिचुवा, पचोरिया प्रथम, नगला जोगीठेर, सुजिया महोलिया, खटीमा प्रथम, लोहिया हैड, पकरिया, राजकीय इंटर कॉलेज देवरी खटीमा, प्रतापपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर भुडिया, सिसेया, स्वर्गीय खीम सिंह धामी स्कूल नगला तराई, नारायण दत्त तिवारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बग्घा, गोविंद बल्लभ पंत विद्यालय चकरपुर में फर्नीचर अपग्रेड करने के निर्देश दिए.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version