राजस्थान: सीएम धामी ने सूरतगढ, श्री गंगानगर में सैनिक सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग

राजस्थान| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड और वीरभूमि राजस्थान सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे के पूरक रहे हैं. उत्तराखंड ने आध्यात्मिक क्षेत्र में जहां दुनिया को एक नई राह दिखाने का कार्य किया है, वहीं राजस्थान की महान धरती की प्राचीनकाल से ही अपनी अद्धितीय सांस्कृतिक विरासत रही है.

राजस्थान प्राचीन काल से ही वीर भूमि रही है. यहां के वीरों तथा वीरांगनाओं ने अपना सर कटा दिया पर शत्रुओं के सामने कभी सर नहीं झुकाया. उन्होंने कहा कि उनका भी राजस्थान की इस महान धरती से गहरा सम्बन्ध है, क्योंकि उनके पूर्वज भी राजस्थान से ही उत्तराखंड में आये थे.

सीएम धामी ने सोमवार को सूरतगढ, श्री गंगानगऱ राजस्थान में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुये कहा कि राजस्थान और उत्तराखंड, वीरों एवं बलिदानियों की भूमि है, ये बात हमारे सैनिकों ने अब तक हुए सभी युद्धों में सिद्ध की है.

हमने हमेशा माना है कि देशभक्ति सभी प्रकार की भक्तियों में सर्वश्रेष्ठ है. वे स्वयं एक सैनिक पुत्र हैं, इसलिए जब भी वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हैं तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. अपने पिता जी से सुनी सैन्य वीरों की गाथाओं ने उन्हें बचपन से ही बहुत प्रभावित किया और उनके अंदर राष्ट्र के प्रति संपूर्ण समर्पण की भावना को जागृत किया.

उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर वे स्वयं को सम्मानित अनुभव कर रहे है. सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने सैनिक की वीरता तथा उनके परिजनों का संघर्ष भी देखा है. एक सैनिक जीवन में संघर्ष के बावजूद दृढ़ता पूर्वक अपने देश के स्वाभिमान को बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. सैनिकों के प्रति हमारी सरकार का समर्पण किसी से छिपा हुआ नहीं है.

सीएम धामी ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है. पीएम मोदी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से कहीं अधिक सक्षम और सशक्त हुई है बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका चारों ओर फहरा रही है. हमने दुश्मन को मात तो पहले भी दी है लेकिन अब हमारे सैनिक दुश्मन को उसके घर में घुस कर धूल चटाते हैं.

चाहे पुलवामा हमले का बदला हो, बालाकोट एयर स्ट्राइक हो या गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के दांत खट्टे करना हो, हमारे सैनिकों ने दुश्मन को ये बता दिया कि पीएम मोदी जैसा राजनीतिक नेतृत्व हो तो वो किसी भी दुश्मन को उसकी माद में जाकर मात दे सकती है. सशस्त्र सेनाएं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तभी कर सकती हैं जब उनके पास अच्छे हथियार हों और उन्हें उम्दा प्रशिक्षण मिला हो. इससे सैनिकों का मनोबल तो बढ़ता ही है, वे चुनौतियों का सामना करके विजयी भी होते हैं.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज भारत एक शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बन चुका है. आज सम्पूर्ण विश्व भारत की शक्ति एवं सामर्थ्य से परिचित हुआ है, जिसका परिणाम है कि आज कोई भी दुश्मन हमें आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता. आज देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों को दुश्मन की गोली का जवाब देने के लिए सरकार से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ती.

सीएम धामी ने कहा कि 2014 के पहले यूपीए सरकार की पॉलिसी पैरालिसिस ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया. आलम ये था कि 10 साल तक रक्षा समझौते तक ताक पर रख दिए गए थे. पूर्व की सरकारों में, सेना के आधुनिकीकरण की बात दूर, सेना के इस्तेमाल के लिए साजो-सामान की खरीददारी भी भारी पड़ती नजर आती थी. परन्तु जब से पीएम मोदी ने सेना को आधुनिक बनाने का मोर्चा संभाला है, फर्क साफ दिखता है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भी देखा जाए तो हमारी केंद्र सरकार के पिछले 9 वर्ष बेमिसाल रहे हैं. सेना के पास अब भारत में बने टैंक, मिसाइल और हैंड ग्रेनेड के साथ- साथ बड़े हथियार हैं जो आत्म निर्भर भारत के नारे को सफल बना रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने साठ साल से लंबित ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को पूरा कर पूर्व सैनिकों को राहत देने का कार्य किया. इसके साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले हमारे रण बांकुरो की याद में राजधानी दिल्ली में सबसे महत्वपूर्ण स्थान पर सैन्य धाम बना कर सम्मान दिया. ऐसा ही एक सैन्य धाम हम देहरादून में बना रहे है. हमारे यहां चार धाम है और ये सैन्य धाम हमारा पांचवा धाम कहलाएगा.इस सैन्य धाम में देश के लिए बलिदान देने वाले उत्तराखंड के करीब 1750 योद्धाओं के घर आंगन की मिट्टी लाकर उनके बलिदान का गौरवशाली इतिहास लिखा जा रहा है.

सीएम धामी ने कहा कि यह हमारी महान जनता के वोट की ताकत है जो आज पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है. आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारतवासियों के लिए गर्व की बात है. दिल्ली में तीन दिवसीय जी-20 के सम्मेलन में भारत ने अपनी शक्ति और सामर्थ्य का परिचय संपूर्ण विश्व को कराया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में वह दिन अब दूर नहीं जब भारत पुनः विश्व गुरु के पद पर आरूढ़ होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे वीर सैनिक मां भारती की आन, बान और शान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए निरंतर इसी प्रकार देश की सेवा करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली: राजधानी में करीब 25 करोड़ की सबसे बड़ी चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से दो को पकड़ा, 25 किलो सोना बरामद

Related Articles

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

Latest Articles

राशिफल 01-10-2023: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष -:दिन फेवरेबल रहने वाला है. अपनी प्रतिभा को निखारने के लिये आपको कई बड़े मौके मिलेंगे. ऑफिस में किसी जरूरी काम में सीनीयर...

01 अक्टूबर 2023 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 01 अक्टूबर 2023 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान...

सीएम धामी का ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल हुआ शुरू

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत हो गयी है. इस चैनल के माध्यम से राज्यहित एवं जनहित से जुड़े...

Asia Cup 2023-Hockey: भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 10-2 से रौंदा-सेमीफाइनल...

0
शनिवार को भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) के पुरुष हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में अपनी जगह...

मसूरी: वीकेंड पर गुलजार रहेगी पहाड़ों की रानी, अधिकांश होटलों में पर्यटकों ने कराई...

0
पहाड़ों की रानी मसूरी इस वीकेंड बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है। अधिकांश होटलों में पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कराई है।...

एनएसएस छात्रों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान के तहत की सफाई 

0
भारत सरकार के कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की एनएसएस विंग ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ...

नितिन गुप्ता का बढ़ा कार्यकाल, अगले साल जून तक बने रहेंगे सीबीडीटी के चेयरमैन

0
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीबीडीटी चेयरमैन के पद पर नितिन गुप्ता को फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. शनिवार को जारी एक...

दिल्ली: राजधानी में एनआईए की छापेमारी, तीन आईएसआईएस आतंकियों की तलाश

0
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली में आईएसआईएस आतंकियों की तलाश कर रही है। तीन आतंकियों के राजधानी में छिपे होने की आशंका जताई जा...

देहरादून: सीएम के स्वागत समारोह में अव्यवस्थाएं, देखते ही देखते उमड़ पड़ी भीड़

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लंदन दौरे के बाद देहरादून पहुंचने पर रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं पार्टी पदाधिकारियों...

जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को किया नाकाम, मुठभेड़ में 2...

0
श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना के साथ मुठभेड़ में 2...