विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को मिशन मोड में लें अधिकारी: सीएम धामी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का राज्य में सफल संचालन के लिए मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में लें. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट भी ली जाए.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाये थे. सीएम धामी ने कहा कि जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं की आम जनता तक पहुंच बनाने के लिए हमें स्कूली बच्चों से लेकर बजुर्गों तक सभी को सहयोगी बनाना होगा.

उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि लोगों को उनके घरों पर ही सभी आवश्यक सुविधाएं मिले. जन सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को प्रभावी बनाया गया है. आम जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी होने पर वे सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

सीएम धामी ने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन भेजने से पूर्व इसकी सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंचे. केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी मौके पर लोगों को लाभ मिले, इसके लिए शिविरों का आयोजन भी किया जाए. उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सांसदगणों, विधायकगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए ताकि उनका भी मार्गदर्शन एवं सहयोग इसमें मिल सके.

सीएम धामी ने कहा कि 26 जनवरी 2024 तक आयोजित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सचिव भी दो-दो दिन जनपदों में जाएं. सभी सचिव इस आयोजन के संबंध में अपने विभागों की नियमित समीक्षा भी करें. सीएम धामी ने कहा कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी विकास संकल्प यात्रा के दौरान निरन्तर फील्ड में रहें और सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में भी इस आयोजन को और प्रभावी बनाया जाए. नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए. सीएम धामी ने निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाए. आजादी के अमृत महोत्सव में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु,एल फैनेई, सचिव शैलेश बगोली, राधिका झा,अरविन्द सिंह ह्यांकी,दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान,आनन्द स्वरूप, वर्चुअल माध्यम से अपर सचिव भारत सरकार राकेश वर्मा, सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं भाजपा संगठन से प्रदेश महामंत्री संगठनअजय कुमार, प्रदेश महामंत्री भाजपाआदित्य कोठारी और विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश सह संयोजकसौरभ थपलियाल उपस्थित थे.

Related Articles

Latest Articles

नदियों और जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं: सीएम धामी

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जल संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान, 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल संरक्षण और...

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, इस तारीख को ले सकते...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. 240 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. हालांकि पिछले दो...

सीएम केजरीवाल को लगा दोहरा झटका, न्यायिक हिरासत बढ़ने के साथ अंतरिम जमानत याचिका...

0
दिल्ली शराब घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ा दिया है। इसके...

लोकसभा परिणाम के बाद हुए नुकसान की तेजी से भरपाई: सेंसेक्स 2303 अंक चढ़ा,...

0
चुनाव परिणामों के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने के बाद, अगले ही दिन बुधवार को बाजार में मजबूत रिकवरी आई। सेंसेक्स ने...

इस दिन चुना जाएगा एनडीए गठबंधन का नेता, जानें कब शपथ लेंगे पीएम मोदी

0
चुनाव परिणाम आने के बाद अब देशवासियों को इंतजार है कि पीएम मोदी शपथ कब लेंगे. क्योंकि इस बार जनादेश किसी भी एक दल...

उत्तराखंड में दोपहर बाद बदला पहाड़ में माैसम, आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू

0
मई में उत्तराखंड में देखी गई तेज गर्मी के बाद, जून के पहले सप्ताह में थोड़ी राहत आई है। गर्मी के बीच आज दोपहर...

पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा, जानें किसके सिर सजेगा देश की सत्ता का ताज!

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव नतीजों के अगले दिन राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू...

भारत में आए चुनाव के नतीजों पर विदेशी मीडिया ने कई तरह से दिया...

0
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभरा है. जिसने आसानी से 272 के बहुमत के...

उत्तराखंड में भाजपा की जीत में महिला मतदाताओं का रहा अहम हिस्सा

0
उत्तराखंड के चुनावी मैदान में महिला मतदाताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भाजपा के प्रत्याशियों ने अपनी रणनीति में महिलाओं को ध्यान में रखा,...

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील, पत्नी के साथ किया...

0
विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को पर्यावरण के महत्व पर जागरूक करते हुए पौधरोपण का संदेश दिया। उन्होंने आजकल वृक्षों की...