देहरादून: आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के बाद सचिवालय स्थित आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम में सीएम ने लिया स्थिति का जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के रायपुर व थानो क्षेत्र के विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण के बाद सचिवालय में आपदा प्रबन्धन कन्ट्रोल रूम में आपदा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबन्धन के साथ ही आपदा से जुड़े अन्य उच्चाधिकारियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने पौड़ी, टिहरी एवं अल्मोड़ा आदि जनपदों के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर अतिवृष्टि से जनपदों में हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लापता लोगों को ढूढ़ने, रास्तों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ ही प्रभावितों को खाद्यान्न पेयजल तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाडिया इंस्ट्यिट एवं हेस्को द्वारा भी अपनी टीम के साथ किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. टीम द्वारा प्रतिवर्ष आपदा से होने वाले नुकसान को रोकने के सम्बन्ध में भी अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देगी.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि खाद्यान्न, दवाइयां, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को एक बार फिर से चेक कर लिया जाए. संचार नेटवर्क में कोई समस्या न आए इसके लिये मोबाईल ऑपरेटर कम्पनियों से लगातार समन्वय रखा जाए.

मुख्यमंत्री ने ऐसा सिस्टम बनाने को कहा कि राज्य मुख्यालय से प्रसारित सूचना सीमांत क्षेत्रों तक अविलंब पहुंच जाए. सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष आपदा की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करे. आपदा की स्थिति में प्रभावितों के रहने के लिये चिन्हित भवनों और स्थानों का फिर से सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए. जिन इन क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है उन क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की जल्द सुचारू व्यवस्थाएं की जाय. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. इसके लिये नदियों व बरसाती नालों के चैनलाइजेशन पर भी ध्यान दिया जाय.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं. राज्य सरकार सेना से भी संपर्क में हैं. अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी. स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में घायल हुए लोगों को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने स्वयं मैक्स अस्पताल जाकर घायलों का हाल चाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने बताया कि इस आपदा में अब तक चार लोगों की मृत्यु हुई है. 13 लोग घायल हुए हैं तथा 12 लोग लापता है. 5 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 78 पशु हानि हुई है.

बताया गया कि पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही हैं. भूस्खलन से रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर जेसीबी आदि लगाई गयी हैं.

इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबन्धन रणजीत सिन्हा, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित टपकेश्वर मन्दिर क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने की कार्ययोजना पर ध्यान देने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने टपकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की.

Related Articles

Latest Articles

गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, चार आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार

0
गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS...

सीएम धामी ने दिए निर्देश, चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन इस तारीख तक बंद

0
देहरादून| चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर फैसला लिया गया है....

दिल्ली मेट्रो में ‘अरविंद केजरीवाल को मारने की लिखी गईं धमकियां, AAP का बड़ा...

0
दिल्ली में सियासी तनाव के बीच एक और नया मामला उभर कर सामने आया है। दिल्ली मेट्रो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से...

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर, पिकअप पलटने से 18 की मौत

0
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर है. यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया है. इस हादसे में 18 मजूदरों की मौत हो गई...

ऋषिकेश में एम्स की परीक्षा में नकल कराते पांच युवक गिरफ्तार, टेलीग्राम से चला रहे...

0
देहरादून पुलिस ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित एम्स एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024) में नकल कराने के आरोप...

भीलवाड़ा भट्टी कांड में दोनों दरिंदों को फांसी की सजा, कोर्ट में ही रो...

0
राजस्थान में कोटड़ी क्षेत्र के चर्चित कोयला भट्टी प्रकरण में पोक्सो कोर्ट-2 ने दूनी (देवली) हाल तस्वारिया निवासी कालू पुत्र रंगनाथ कालबेलिया और भाई...

बद्रीनाथ में पहली बार एक दिन में पहुंचे 28 हजार श्रद्धालु, एक लाख पार...

0
बदरीनाथ धाम की यात्रा में अब एक नई उत्साहजनक रफ्तार देखने को मिल रही है। रविवार को इस पवित्र स्थल पर 28,000 से अधिक...

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण बंद करने पर बवाल, गिराए काउंटर

0
हरिद्वार में चारधाम यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर आज माहौल तनावपूर्ण हो गया। पिछले तीन दिनों से यहां पंजीकरण प्रक्रिया बंद थी। आज...

अगर आप है पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, तो ये खबर जरूर पढ़ें

0
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि से...

बंगाल वोटिंग में सबसे आगे, राजनाथ ने लखनऊ तो सुनील शेट्टी ने मुंबई में...

0
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान प्रारंभ हो चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदाता...