Home उत्‍तराखंड छावला मामला: सीएम धामी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी देने...

छावला मामला: सीएम धामी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी देने के लिए एलजी सक्सेना का जताया आभार

0

देहरादून|सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छावला केस में आरोपियों को बरी किए जाने के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंजूरी देने हेतु दिल्ली के उपराज्यपाल का हार्दिक आभार किया है.

सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी को न्याय दिलवाने व दोषियों को कठोरतम सजा मिले यह सुनिश्चित करने हेतु हमारी सरकार हर संभव प्रयास करेगी.

इससे पहले, धामी ने रविवार को नई दिल्ली में छावला कांड की पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया था कि प्रदेश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

हाल ही में सुप्रीमकोर्ट ने छावला में नौ फरवरी 2012 को 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में निचली अदालत से मृत्यु दंड की सजा पाने वाले तीन आरोपियों को बरी कर दिया था.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली पीड़िता गुरुग्राम साइबर सिटी में काम करती थी. वर्ष 2014 में निचली अदालत ने मामले को ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ करार देते हुए तीनों आरोपियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. निचली अदालत के इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सही ठहराया था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version