Home उत्‍तराखंड कॉर्बेट टाइगर रिजर्व: गोमती और ब्रांडी हुए रिटायर, हुआ भव्य विदाई समारोह,...

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व: गोमती और ब्रांडी हुए रिटायर, हुआ भव्य विदाई समारोह, माला पहनाकर लगाया बैच

0

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लंबे समय से अपनी सेवा दे रही गोमती हथिनी और ब्रांडी कुत्ता आज रिटायर हो गए। बुधवार को विदाई देते हुए उन्हें सेवानिवृत किया गया। कॉर्बेट प्रशासन ने आमडंडा गेट पर दोनों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया। गोमती को 40 साल पहले आसाम से लाया गया था। गोमती हथिनी ने कई महत्वपूर्ण अभियानों में अपना योगदान दिया। 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद अब गोमती को एनटीसीए के मानक के अनुरूप सेवानिवृत्ति कर दिया गया। वहीं, स्नीफर डॉग ब्रांडी को भी सेवानिवृत किया गया। ब्रांडी ने भी कई महत्वपूर्ण अभियानों में अपनी भूमिका निभाई है।

इस दौरान गोमती व स्नीफर डॉग को माला पहनाते हुए बैच लगाया गया। इसके अलावा गोमती को केले खिलाए गए। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि गोमती हथिनी को फिलहाल ढिकाला में रखा जाएगा। जहां वह हल्का-फुल्का काम करेगी, ताकि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे। इसके अलावा उससे कोई काम नहीं लिया जाएगा। वहीं ब्रांडी कुत्ते को भी देखरेख में रखा जाएगा।

Exit mobile version