कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 मतगणना: चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बने

सांकेतिक फोटो

देहरादून| उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. राज्यभर में 10,915 पंचायत पदों के लिए मतगणना जारी है, जिसमें 34,151 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा.

89 विकासखंडों में मतगणना का कार्य चल रहा है. मतगणना स्थलों पर उम्मीदवार और समर्थकों की भीड़ जुटी है. जोशीमठ विकासखंड में प्रधान का पहला रुझान आ गया है. उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार जीत गए हैं.

चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बने. दशौली के बणद्वारा के 23 साल के नितिन 23 प्रधान बने. प्रतिद्धंदी रविन्द्र और नितिन को 139-139 वोट मिले, जिसके बाद टॉस से हुआ निर्णय.

पूर्व कैबिनेट मंत्री की पत्नी 158 वोट से आगे
चमोली जनपद में जिला पंचायत रानों वार्ड से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी 158 वोट से आगे चल रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष गजपाल तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. तीन गांवों की मतगणना जारी है.

रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली में प्रधान चुनाव के परिणाम

  1. ग्राम पंचायत स्यूर बांगर माहेश्वरी देवी 258 वोटों से विजई हुई.
  2. कूडीअदूली से अनारक्षित शीट जगदीश सिंह 200 वोटों से विजई हुई.
  3. बक्शीर गीता देवी 229 वोटों से विजई हुई
  4. भूनाल गांव से सीमा देवी 176 वोटों से विजय हुई.

देहरादून के ग्राम थानों कुड़ियाल से राखी सिंह बनीं प्रधान
देहरादून जिले के ग्राम थानों कुड़ियाल से राखी सिंह प्रधान बनीं. परिणाम जारी होने के बाद उन्होंने समर्थकों संग खुशी मनाई.

देहरादून पुरकुल में आंचल पुंडीर 116 मतों से प्रधान पद पर विजय घोषित
देहरादून पुरकुल में आंचल पुंडीर 116 मतों से प्रधान पद पर विजय घोषित हुई. वहीं पुरोहितवाला से तनुजा ने पूर्व प्रधान मीनू क्षेत्री को 40 मतों से पराजित किया.

रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत वार्ड कंडारा से अजयवीर भंडारी निर्वाचित
अगस्त्यमुनि, जखोली और उखीमठ ब्लॉक से भी कई ग्राम पंचायत प्रधान पद के परिणाम घोषित हो चुके है. रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत वार्ड कंडारा से अजयवीर भंडारी निर्वाचित हो गए हैं.

निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे
ज्योतिर्मठ से छह ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. भरकी, डुमक, कलगोठ, भेटा, द्विग़ तपोन, लयारी थेना से यह ग्राम प्रधान चुने गए हैं. निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.

मतगणना के प्रथम चरण में विकासखंड ज्योर्तिमठ के प्रधान पद का परिणाम
1- उर्गम -चंद्र मोहन पंवार
2 – देवग्राम – राधिका
3 – ल्यारीथेणा – विनोद सिंह
4- भर्की – चंद्रमोहन
5- भेंटा – दीपक (निर्विरोध)
6- द्विग तपोण – भरत सिह
7- कलगोठ – श्री सहदेव
8- डुमक – श्रीमती यमुना देवी

कीर्तिनगर में पहले चक्र की मतगरना पूरी
कीर्तिनगर ब्लॉक में पहले चक्र की मतगणना पूरी हो गई. ग्राम पंचायत नौर से किरण, ग्राम पंचायत गौशाली से बासुदेव भट्ट,धारी से सोहन प्रसाद, थपली चौराहा से नरेंद्र प्रसाद भट्ट, सिंदरी से जसीला देवी प्रधान विजय घोषित हुए.

इस प्रक्रिया के लिए 15,024 कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जबकि सुरक्षा के लिए 8,926 पुलिसकर्मी मतगणना केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चुनाव में 69.16 फीसद मतदान हुआ, जिसमें 64.23 फीसद पुरुष और 74.42 फीसद महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं का उच्च मतदान प्रतिशत राज्य में उनकी बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दिखाता है. नैनीताल जिले में 74.25 फीसद मतदान हुआ, जो राज्य औसत से अधिक है और लोगों की चुनावी सक्रियता को दर्शाता है.

मतगणना को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, धारा 144 और पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों का कहना है कि पूरी निगरानी में मतगणना हो रही है ताकि कोई गड़बड़ी न हो.

राम नगर क्षेत्र में 31 बीडीसी सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य, 50 ग्राम प्रधान और कई वार्ड सदस्यों के नतीजे आएंगे. यहां 134 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 20 संवेदनशील और 25 अति संवेदनशील माने गए. इस क्षेत्र में 76,848 मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया था. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है, और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

वहीं, चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतगणना 20 चरणों में होगी और सात चरणों में बड़ी प्रगति होगी. पहले ग्राम पंचायत, फिर बीडीसी और जिला पंचायत के नतीजे आएंगे. उन्होंने कहा कि तीन से चार घंटे में प्रारंभिक नतीजे मिल सकते हैं, हालांकि पूरी प्रक्रिया में समय लगेगा.

Exit mobile version