Home उत्‍तराखंड हल्द्वानी: कर्फ्यू को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानिए अब 48 घंटे...

हल्द्वानी: कर्फ्यू को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानिए अब 48 घंटे बाद क्या हैं हालात

0

हल्द्वानी| हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. शहर के कई इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए कर्फ्यू क्षेत्र की सीमाओं तक सीमित करने का फैसला लिया गया है.

अब नगर निगम, हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण वनमूलपुरा क्षेत्र (आर्मी कैंट (वर्कशॉप लाईन भी सम्मिलित) तिकोनिया- तीनपानी-गौलापार बाईपास की परिधि के अन्तर्गत क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए) पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) (नैनीताल-बरेली मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन एवम् व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे.

इससे पहले नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने बताया है कि हल्द्वानी शहर का कर्फ्यू सुबह 10 बजे से हटा दिया जायेगा. हालांकि बनफूलपूर का कर्फ्यू अभी अगले आदेश तक लगा रहेगा. अधिकारियों ने यहां बताया कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए गए हैं. घटना के लिए जिम्मेदार चार लोगों को गिरफतार किया गया है जबकि अन्य की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि घटना में छह दंगाइयों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि एक पत्रकार सहित सात घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.


इन नियमों का पालन करना होगा –

1- कोई भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्यों (मेडिकल इत्यादि) को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेगा.

2- शहर में सभी व्यावसायिक संस्थान, दुकानें और उद्योग इत्यादि बंद रहेंगे. केवल हॉस्पिटल व मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी.

3- ये आदेश शासकीय सेवक, पुलिस कर्मी, सशस्त्र बल पर लागू नहीं होगा.

4-अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी की अनुमति से यातायात की अनुमति रहेगी

Exit mobile version