Home उत्‍तराखंड तुर्किए के भयानक भूकंप में उत्तराखंड के युवक की मौत, होटल के...

तुर्किए के भयानक भूकंप में उत्तराखंड के युवक की मौत, होटल के मलबे में मिला शव

0
फाइल फोटो

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक हजारों लोगों की जान ले ली है. वहीं एक बुरी खबर यह भी है कि मरने वालों की संख्या में एक शख्स भारतीय भी है, जो कि उत्तराखंड का रहने वाला है.

दरअसल, उत्तराखंड के रहने वाले विजय कुमार पिछले महीने अपने बिजनेस के सिलसिले में तुर्की गए थे, जिसके बाद इस विनाशकारी भूकंप की चपेट में उत्तराखंड के विजय कुमार भी आ गए. इस मौत की जानकारी भारतीय दूतावास ने दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि होटल के मलबे में एक भारतीय नागरिक का शव मिला है, जिसकी पहचान विजय कुमार के रूप में की गई है.

भारतीय दूतावास अंकारा ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार का पार्थिव शरीर मिला है, जिसका शव एक होटल के मलबे के बीच में दबा मिला. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना, हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं.

बता दें कि विजय कुमार पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार का रहने वाले हैं. विजय की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. आस-पड़ोस के लोग विजय के परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं विजय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

विजय कुमार के परिवार वालों ने बताया कि भूकंप आने के बाद विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से विदेश मंत्रालय और तुर्किये में भारतीय दूतावास तक उसे ढूंढने की गुहार लगाई. विजय के बड़े भाई अरुण के मुताबिक विजय बेंगलुरु के ऑक्सी प्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में नौकरी करता था और 25 जनवरी को कंपनी के किसी काम से तुर्किये गया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version