उत्तराखंड कैबिनेट बैठक के फैसले: कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी की सौगात, जानिये और भी फैसले

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. इस दौरान कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. कैबिनेट के फैसले से उपनल कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी.

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि “कर्मचारी लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. सरकार ने फैसला लिया है कि जिन कर्मचारियों की नौकरी 10 साल की है उनके दो हजार रुपये और 10 साल से अधिक नौकरी वाले कर्मचारियों के वेतन में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही एक निश्चित बढ़ोतरी हर साल की जाएगी. वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मामले में सीएम को अधिकृत किया गया. वे ही उनके मानदेय बढ़ोतरी पर निर्णय लेंगे.”

इसके अलावा ये फैसले भी लिए गये कि

  • आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 और प्रोत्साहन राशि में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. आशाओं को हर महीने 6500 रुपये मानदेय दिया जायेगा.
  • सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़े का भुगतान तत्काल किया जाएगा.
  • सीएम की घोषणा के तहत सोमेश्वर अस्पताल में 100 बेड ओर बढ़ाया जाएगा.
  • विधायक निधि से प्रशासनिक मद अब 1 फीसदी कर दिया गया.
  • उत्तराखंड मोटर यान कराधान में संशोधन किया गया. उत्तराखंड में वाहनों पर यूपी की तरह टैक्स लगेगा. दूसरे राज्य के वाहनों को यहां आने पर अब ज्यादा टैक्स देना होगा.
  • खरीफ सत्र के लिए धान की खरीद नीति तय की गई है. कॉमन धान का मूल्य 1940 और धान ग्रेड ए का मूल्य 1960 रुपये निर्धारित.
  • चमोली के जोशीमठ में तोक की जमीन का म्युटेशन आईटीबीपी को होगा.
  • ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़कर 3500 रुपये कर दिया गया.
  • राज्य में 500 पंचायत भवनों को बनाने के लिए 20 करोड़ की मंजूरी.
  • राज्य आपदा एवं पुनर्वास विभाग में 331 पदों को बढ़ाकर 333 किया गया है.अनुपयोगी पदों को हटाकर नए पद सृजित किए गए हैं.
  • माध्यमिक में 159015, उच्च शिक्षा में 1 लाख 5 हजार छात्र-छात्राओं को टेबलेट देगी सरकार. इसके लिए सचिव विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है.
  • हाई कोर्ट के आदेश पर अधीनस्थ न्यायालयों में आशुलिपिक/स्टेनोग्राफर के 65 पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे. जिन पर 1.90 करोड़ का सालाना खर्च होगा। वहीं, वैयक्तिक सहायक के 65 पद भी भरे जाएंगे.
  • अधीनस्थ न्यायालय में कार्यरत अधिकारियों के घरों में काम के लिए 246 आउटसोर्सिंग भर्ती होंगे.
  • स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नियमावली का प्रख्यापन.
  • दून मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट के लिए 35 अस्थायी पदों पर भर्ती होगी.
  • यूजीसी 2018 के तहत करियर एडवांसमेंट योजना के संशोधन को पारित किया गया. 
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग की दो सेवा नियमावलियों पर लगी मुहर.
  • गलवानिया इस्पात उद्योग का 1 करोड़ 13 लाख 97 हजार का बिजली विलंब शुल्क माफ किया गया. 

Related Articles

Latest Articles

उत्तरप्रदेश: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की रैली में फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से...

0
चर्चा में रही कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में फायरिंग का वीडियो सामने आया। हर्ष फायरिंग में गोलियों की...

उत्तराखंड: बीते 24 घंटे में 64 जगह जले जंगल, दो की मौत, सीएम धामी...

0
उत्तराखंड में शुक्रवार को जंगलों में आग फिर फैल गई और 24 घंटे के भीतर वनाग्नि की 64 घटनाएं सामने आईं। इस आग के...

कोविशील्ड लगवाने वालों को अब नहीं हैं डरने की जरूरत, केजीएमयू ने शोध पत्रों...

0
केजीएमयू के न्यूरोलॉजी विभाग ने कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभावों पर अध्ययन किया है और देशभर में शोध पत्रों का विश्लेषण किया है। न्यूरोलॉजी इंडिया...

चीन के नक़्शे कदम पर नेपाल, 100 के नोट पर छापेगा लिपुलेख, लिंपियाधुरा और...

0
काठमांडू|..... पड़ोसी देश नेपाल भी अब चीन के नक्शेकदम पर चलता दिखाई दे रहा है. नेपाल ने कल यानी शुक्रवार को नक्शे के साथ...

उत्तराखंड में गर्मी बढ़ते ही बढ़ी बिजली की मांग, यूनिट पहुंची करीब पांच करोड़,...

0
उत्तराखंड में गर्मियों के साथ ही बिजली की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इस समय, लगभग पांच करोड़ यूनिट तक...

उत्तराखंड: मसूरी-देहरादून रोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, 5 की...

0
शनिवार सुबह करीब पांच बजे मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चार युवकों...

उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, पांच जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट

0
शनिवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में तेज हवा और आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,...

कास्परोव की राहुल गांधी को सलाह, शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले रायबरेली...

0
तीन मई कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने खेल के प्रति उनके शौक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि...

IPL 2024 KKR Vs MI: कोलकाता ने मुंबई को उसके घर पर ही हराया,...

0
शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस को उसके घर पर हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन की 7वीं जीत हासिल...

राशिफल 04-05-2024: राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

0
मेष-आज का दिन आपके लिए खुशियां भरा रहने वाला है. आज किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी. आपके आस-पास के कुछ...