Home उत्‍तराखंड चमोली: औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे राजनाथ सिंह शस्त्रों की पूजा...

चमोली: औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे राजनाथ सिंह शस्त्रों की पूजा कर जवानों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं

0

चमोली| केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज विजयदशमी पर्व के मौके पर राजनाथ सिंह चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने शस्त्रों की पूजा की. इस दौरान उन्होंने जवानों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह 8 बजे औली पहुंचे. औली पहुंचने पर उन्होंने सेना के जवानों के साथ मुलाकात की और विजयदशमी पर्व की बधाई दी.

इस दौरान उनके साथ देश के थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे भी मौजूद रहे. औली के बाद रक्षा मंत्री का बदरीनाथ धाम के पास माणा जाने का कार्यक्रम है. जहां वे सेना के कैंप में जवानों से मिलेंगे.

वहीं, औली सेना कैंप से अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों के हाथों में सुरक्षित है. हमारे सशस्त्र बल और अर्धसैनिक बलों के जवान हमारे देश के गौरव हैं.

भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है. वहीं, सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाते हुए औली मिलिट्री स्टेशन देशभक्ति गीत ‘ऐ वतन तेरे लिए’ की आवाज से गूंज उठा.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version