नए लुक में ऐसा दिखेगा देहरादून का रेलवे स्टेशन, बनेगी 83.5 मीटर ऊंची इमारत

स्टेशन पर हाई राइजिंग टावर के ऊपर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से पूरी दून घाटी का 360 डिग्री व्यू का आनंद लिया जा सकेगा। यह उत्तराखंड में पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा। प्रस्तावित स्टेशन की लागत स्टेशन के लिए 125 करोड़ व कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये होगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एमडीडीए को कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव को जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में रखने की सलाह दी। अनिवार्य स्टेशन पुनर्विकास को तीन वर्षों में पूरा किया जाना है। व्यावसायिक भूमि को 60 साल और आवासीय को 99 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा। 

कुल 14 एकड़ में से करीब आठ एकड़ भूमि पर रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, रेलवे यात्री सुविधा और कार्यालयों को आवंटित की जाएगी। शेष छह एकड़ भूमि रियल एस्टेट डेवलपमेंट के लिए आवंटित की जाएगी।

बैठक में एमडीडीए के वाइस चेयरमैन रणवीर सिंह चौहान, आवास सचिव शैलेश बगौली और डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles