Home उत्‍तराखंड देहरादून: राज्य कर विभाग ने आयरन स्क्रैप व्यापारियों के गोदामों में मारा...

देहरादून: राज्य कर विभाग ने आयरन स्क्रैप व्यापारियों के गोदामों में मारा छापा, जीएसटी चोरी मामले में कड़ी कार्रवाई

0

राज्य कर आयुक्त इकबाल अहमद के निर्देश पर विशेष अनुसंधान शाखा ने देहरादून में आयरन स्क्रैप कारोबारियों के गोदामों में छापा मारकर जीएसटी चोरी का मामला उजागर किया है। इस छापे में, शहर में स्मार्ट सिटी और विभाग की ओर से लगाए गए एएनपीआर कैमरों की मदद से विभाग ने जीएसटी चोरी करने का पर्दाफाश किया है।

इसके पहले स्क्रैप कारोबारियों ने प्रदेश से बाहर की फर्मों के नाम से फर्जी बिल लगाकर सरकार को 6 करोड़ की चपत लगा चुके थे, जिसे विभाग ने उजागर किया है। इसके अलावा विभाग की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि स्क्रैप कारोबारियों ने देहरादून और हरिद्वार से छोटे-छोटे अपंजीकृत व्यापारियों से स्क्रैप खरीदकर पंजाब में बेचा था।

विशेष अनुसंधान शाखा के संयुक्त आयुक्त एसएस तिरुवा ने बताया कि अपराधिक तत्वों द्वारा फर्जी बिलों का उपयोग करके माल आपूर्ति की घोटाला किया जा रहा है, जिस पर विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए एएनपीआर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की। इस निगरानी के दौरान पाया गया कि देहरादून से पंजाब के लिए आवश्यक स्क्रैप को लेकर वाहनों का निरंतर यातायात चल रहा है, जबकि देहरादून में बाहरी राज्यों से इस प्रकार की कोई भी माल आपूर्ति नहीं हो रही है। इस आधार पर विभाग ने स्क्रैप कारोबारियों के गोदामों में कार्रवाई कर फर्जीवाड़ा पकड़ा है।

Exit mobile version