Home उत्‍तराखंड देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बिखेरी ज़रूरतमंदों के चेहरों पर...

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बिखेरी ज़रूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान

0

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एनएसएस विंग की सहायता से डोनेशन ड्राइव चलाई गयी, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से डोनेशन इकठ्ठा करने का कार्य चल रहा था।  इस दौरान वैश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मियों ने मिलकर ज़रूरतमंदों के लिए कपडे, बच्चों के पढ़ने के लिए स्टेशनरी जैसी विभिन्न सामग्रियां एकत्र कीं।

इसके पश्चात झाझरा स्थित बालाजी के निकट विज्ञान धाम बस्ती क्षेत्र, भाऊवाला पेट्रोल पंप के निकट सुंदरबन बस्ती क्षेत्र सहित मुख्य भाऊवाला पुल के निकट बस्ती क्षेत्र में सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों सहित शिक्षक और अन्य कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ज़रूरतमंदों के बीच वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्र अति-उत्साहित नज़र आये, वहीं ज़रूरतमंदों के चेहरे भी खिल उठे। 

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी द्वारा पिछले पांच सालों से लगातार डोनेशन ड्राइव चलाई जा रही है, ताकि छात्र दान पुण्य जैसी सीख हासिल कर सकें और असहायों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का भी निर्वहन कर सकें। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि डोनेशन ड्राइव चलाकर ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी जा सके और छात्र इसके सहभागी बन सकें ताकि उनके अंदर सहानुभूति और सेवा जैसी भावनाएं जाग्रत हो सकें।  इस दौरान सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष अशुवेंद्र सिंह, डीन छात्र कल्याण दिग्विजय सिंह, भूपेंद्र टम्टा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version