Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड: प्रदेश में अगले छह महीने तक हड़ताल पर रोक, अधिसूचना जारी

उत्तराखंड: प्रदेश में अगले छह महीने तक हड़ताल पर रोक, अधिसूचना जारी

0
सीएम धामी

देहरादून| उत्तराखंड की धामी सरकार ने राजकीय सेवाओं में हड़ताल पर रोक लगाने के लिए उत्तरप्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू कर दी है. राज्य सरकार के कर्मचारी अगले छह महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे. सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

राज्य सरकार के विभागों में हड़ताल होने पर सरकार एस्मा के तहत कार्रवाई करेगी. एस्मा लगाए जाने के औचित्य पर बगौली ने कहा कि प्रदेश में अवस्थापना विकास के कई कार्य होने हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारी भी होनी है. इसे देखते हुए एस्मा लगाई गई है.

बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, लंबित मसलों को लेकर कर्मचारी संगठनों के तेवर भी तल्ख हो रहे हैं. राजकीय सेवाओं में एस्मा लागू करने की एक प्रमुख वजह यह भी मानी जा रही है.





Exit mobile version