Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उड़ान योजना के तहत देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू,...

उड़ान योजना के तहत देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू, सीएम धामी ने किया शुभारंभ-जानें किराया सूची

0

उड़ान योजना के तहत शुक्रवार को देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू हो गई. इससे डेढ़ घंटे में दून से अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे. सड़क मार्ग से 12 से 13 घंटे का सफर तय करना पड़ता है. हेली सेवा का प्रति यात्री 7700 रुपये तय किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हेली सेवा का शुभारंभ किया .

हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार का मामला उठाया था. सीएम ने देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा संचालित करने की अनुमति देने की मांग रखी थी.

इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पवन हंस को देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी है. हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ तक चलेगी. यही रूट वापसी का रहेगा. हेली सेवा का संचालन पवन हंस एविएशन कंपनी के माध्यम से किया जाएगा. यह सेवा सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को ही चलेगी.

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. रवि शंकर ने बताया 26 अगस्त को मुख्यमंत्री देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे. देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोग भी कम समय में सफर कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि अभी डीजीसीए की ओर से हेली सेवा को सप्ताह एक दिन चलाने की अनुमति दी है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे प्रतिदिन भी किया जा सकता है.

ये रहेगा किराया
स्थान किराया
देहरादून से अल्मोड़ा 7700
देहरादून से पंतनगर 6339
देहरादून से हल्द्वानी 6339
देहरादून से पिथौरागढ़ 8083




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version