अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोली एसआईटी प्रमुख, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य फॉरेंसिक लैब भेजे-आरोपियों से पूछताछ पूरी

देहरादून| एसआईटी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच लगभग पूरी कर ली है. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में काफी आक्रोश है. लोग इस मामले में आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं.

वहीं एसआईटी हेड डीआईजी पी रेणुका ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ पूरी कर उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं. हमने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं. साथ ही केस में IPC धारा 354A और धारा 5 को जोड़ा गया और आगे की जांच जारी है.

गौर हो कि चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. इस हत्याकांड ने पूरी देवभूमि को हिला कर रख दिया और लोगों में आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश हैं. लोग इस मामले में आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं.

वहीं एसआईटी हेड डीआईजी पी रेणुका ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ पूरी कर उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं. हमने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं. साथ ही केस में IPC धारा 354A और धारा 5 को जोड़ा गया और आगे की जांच जारी है.

बता दें कि इससे पूर्व अंकिता भंडारी मर्डर केस में एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने अहम खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आई हैं, वो घटनास्थल के साक्ष्यों से मेल खाती है. वहीं पी रेणुका देवी ने आगे कहा कि आरोपित को भी घटनास्थल पर ले जाया गया.

रिजॉर्ट स्टाफ से पूछताछ में पता चला कि टॉप कैटेगरी के कमरों में रुके मेहमानों को वीआईपी गेस्ट कहा जाता था. इससे पूर्व मीडिया को डीआईजी पी रेणुका देवी ने बताया कि पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में हुआ है.

डॉक्टरों के एक पैनल ने पोस्टमार्टम किया है और वीडियोग्राफी हुई है. कोर्ट की अनुमति से पोस्टमार्टम का वीडियो देखा जा सकता है. क्योंकि लोग इस मामले में कई तरह के सवाल उठा रहे थे और हत्या को लेकर भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने आगे आकर सारी बातों को रखा था.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles