द्वाराहाट विधायक प्रकरण: नाबालिग की डीएनए जांच मामले में आयोग में पेश नहीं हुई महिला

नाबालिग की डीएनए जांच मामले में द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर आरोप लगाने वाली महिला बाल आयोग में पेश नहीं हुई.

महिला की ओर से आयोग में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि वह विधायक प्रकरण में मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के साथ मौका मुआयना और स्थलों के निरीक्षण पर है.

आयोग ने महिला को अपना पक्ष रखने के लिए 28 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है.

महिला की ओर से उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वह मौका मुआयना और स्थल निरीक्षण के लिए नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और अन्य जगह जा रही है.

जो आयोग में पेश होने में असमर्थ है. डीएनए जांच प्रकरण में जवाब दाखिल करने के लिए उसे एक महीने का समय दिया जाए.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles