Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड: बिजली कर्मचारियों-पेंशनर्स को अब फ्री बिजली नहीं मिलेगी

उत्तराखंड: बिजली कर्मचारियों-पेंशनर्स को अब फ्री बिजली नहीं मिलेगी

0
सांकेतिक फोटो


उत्तराखंड के 15 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों, पेंशनर्स को अब फ्री बिजली नहीं मिलेगी. बिजली के तीनों निगमों के कर्मचारी, अफसर और पेंशनर्स के लिए बिजली के रेट और बिजली खर्च की एक सीमा तय कर दी गई है. इससे ज्यादा बिजली खर्च करने पर आम जनता जैसी ही वसूली होगी.

हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के बाद तीनों निगमों के प्रबंधन स्तर पर कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए रेट तय किए गए. तीनों निगमों के बोर्ड से भी प्रस्ताव पास कराया जा चुका है. अब जुलाई महीने से ये नई दरें लागू होने जा रही हैं.

जुलाई अगस्त के बाद सितंबर में आने वाला बिल नई दर पर ही आएगा. अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को हर महीने 100 रुपये बिल देना होगा. बदले में उसे 500 यूनिट तक बिजली खर्च का अधिकार होगा.

इससे ज्यादा खर्च पर आम जनता की दरों के हिसाब से ही बिल देना होगा. नई दरें एक जुलाई से लागू किए जाने के विधिवत आदेश यूपसीएल प्रबंधन ने अब जाकर जारी कर दिए हैं.

अब राज्य में बिजली कर्मचारी और पेंशनर्स के घरों में शत प्रतिशत बिजली मीटर अनिवार्य कर दिए गए हैं. अभी तक कर्मचारी, पेंशनर्स बिना बिजली मीटर के ही बेहिसाब बिजली खर्च करते थे. कई बार नियामक आयोग भी इस सम्बन्ध में सख्त आदेश जारी कर चुका है.

ऊर्जा कामगार संगठन समेत तमाम दूसरे कर्मचारी बिजली बिल की नई व्यवस्था से खुश नहीं हैं. अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हर विभाग अपने कर्मचारियों को सुविधा देता है. बेहतर यही होता कि पूर्व की राज्य विद्युत परिषद की न्यूनतम भुगतान की व्यवस्था को ही लागू रखा जाता. जो लोग दुरुपयोग करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो. ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि बिजली कर्मचारियों को राहत मिलनी चाहिए थी. क्योंकि सबसे मुश्किल और विपरीत हालात में अपनी जान जोखिम में डाल कर बिजली कर्मचारी जनता तक बिजली पहुंचाते हैं.

बिजली कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए जो नए रेट और दरें तय की गई हैं, वो अभी भी नाममात्र की हैं. एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को हर महीने 500 यूनिट बिजली खर्च करने पर सिर्फ 100 रुपये बिल देना होगा. जबकि इसी 500 यूनिट बिजली के लिए आम जनता को कम से कम 2500 रुपये महीने बिल का भुगतान करना पड़ता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version