Home उत्‍तराखंड हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, गंगा स्नान को भक्तों कि भीड़

हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, गंगा स्नान को भक्तों कि भीड़

0

आज हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर गंगा के पावन जल में लोग आस्था की श्रद्धा भरी डुबकी लगाने के लिए उमड़ गए हैं। हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के सभी घाटों पर श्रद्धालु अपने मन की शुद्धि के लिए स्नान कर रहे हैं। इस वर्ष सोमवती अमावस्या का स्नान विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण है

इंद्र योग के अनुसार, इस दिन स्नान और दान करने से पितृ बहुत खुश होते हैं और उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है। ज्योतिषाचार्यों के मानने के अनुसार, इस दिन शिव परिवार और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना करने का विधान है। सभी को परिवार सहित गंगा स्नान करने और देवी-देवताओं का दर्शन करने की शिफारिश की जाती है।

नारायण ज्योतिष संस्थान के आचार्य विकास जोशी ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की महत्ता को बताते हुए कहा कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अमावस्या का आरंभ आज सुबह तीन बजकर 31 मिनट पर हुआ और यही तिथि आज मध्य रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगा।

Exit mobile version