Home उत्‍तराखंड बड़ी खबर: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, जोशीमठ को लेकर हुए ये...

बड़ी खबर: धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, जोशीमठ को लेकर हुए ये बड़े फैसले

0

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है. धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. आज की कैबिनेट में लिए गए फैसले जोशीमठ पर केंद्रित रहे. चलिए आपको बताते है कैबिनेट ने क्या फैसले लिए है-

1.चिन्हित जमीनों में ढाक और गौक सेलँग पीपल कोटि, कोटि फॉर्म, सहित कुल 5 स्थान
2.किराएदारों के लिए घरों का किराया अब 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया गया.
3.राहत शिविर के लिए मानक तय होगा, 950 रुपए अधिकतम मिलेगा.
4.प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 450 रुपए कैश मिलेगा
5.भारत सरकार से एक सप्ताह के अंदर टेंटेटिव मेमो बनाकर भेजा जाएगा कि कितनी राहत राशि चाहिए.
6.जो भी परिवार विस्थापित हो रहा है उसे मनरेगा के तहत मजदूरी दी जाएगी.
7.पशुओं के लिए स्थापन के लिए 15 हजार प्रति जानवर पोषण के लिए प्रतिदिन 80 छोटे पशु के लिए 45 रुपये मिलेंगे.
8.बिजली व पानी के बिल नवंबर माह से 6 माह के लिए माफ होंगे.
9.जिन पर लोन है उनका ध्यान रखा जाएगा. सहकारी विभाग से अगर पैसा लोन लिया हैं तो 1 साल किशत नहीं देनी होगी बाकी बेंको क़ो लेकर केंद्र से मांग की जाएगी
10.आपदा प्रबंधन विभाग केयरिंग कैपिसिटी का आंकलन करेगा.
11.लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वालों क़ो नहीं देना पड़ेगा पेपर क़ो लेकर कोई भी पैसा, बस का किराया भी नहीं देना होगा.
12.अगली कैबिनेट बैठक में सख्त नकल क़ानून आएगा, नकल कराने वालों पर उम्र कैद तक की सजा और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version