गोमुख-तपोवन ट्रैक पर बर्फबारी, गंगोत्री नेशनल पार्क ने ट्रैकिंग पर दो दिन की अस्थाई रोक लगाई

गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से गोमुख, भोजबासा और तपोवन में बर्फबारी को देखते हुए ट्रैकिंग पर दो दिन की अस्थाई रोक लगाई गई है. वहीं बुधवार सुबह तक गोमुख-तपोवन ट्रैक पर गए सभी ट्रैकर्स गंगोत्री लौट आए हैं. दो दिन हुई बर्फबारी के बीच गोमुख-तपोवन ट्रैक पर ट्रैकर्स ने बर्फ के बीच ट्रैकिंग के रोमांच का लुत्फ उठाया.

बीते सोमवार देर रात से गोमुख-तपोवन क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी हुई. वहां पर करीब आधा फीट से अधिक बर्फ गिरी. मौसम और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को उस क्षेत्र की ट्रैकिंग पर अस्थाई रोक लगाई हुई है. वहीं बृहस्पतिवार को भी मौसम को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन गोमुख ट्रैकिंग को खोलने का निर्णय लेगा. कनखू बैरियर इंचार्ज वन दरोगा राजवीर रावत ने बताया कि इस बीच मंगलवार और बुधवार सुबह तक ट्रैक पर गए सभी 139 ट्रैकर्स वापस लौट आए हैं.

वहीं जिन ट्रैकर्स को मंगलवार और बुधवार को जाना था. उन्हें अभी गंगोत्री में ही रोका गया है. इस दौरान बर्फबारी के बीच लौट रहे ट्रैकर्स ने भोजबास, चीड़बासा में कैंपिंग का लुत्फ भी उठाया. इसके साथ ही नेलांग सहित जादूंग घाटी में अच्छी बर्फबारी हुई है. वहां पर भी पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के कारण जादूंग में चल रहा होमस्टे निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. वहीं वहां पर अगर बर्फबारी जारी रहती है, तो इनके निर्माण में तय सीमा में देरी हो सकती है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles