रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती

टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बार फिर काफी चर्चाओं में आ गए हैं. हालांकि इस बार वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि किसी अन्य वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिंकू को अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी भरे संदेश मिले. जिसमें उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में इसका खुलासा किया है. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने टीम इंडिया के जाने-माने क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली. जिसमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई.

ये धमकी दाऊद इब्राहिम के गैंग की ओर से आई है. रिंकू की प्रमोशनल टीम को इस साल फरवरी से लेकर अप्रैल तक तीन मेसेज आए. जिसके जरिए उनसे मोटी रकम की मांग की गई. हालांकि रिंकू सिंह की ओर से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया.

रिंकू सिंह को धमकी भेजने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है. आरोपियों का नाम मोहम्मद दिलशान और मोहम्मद नवीद है. जिन्होंने धमकी की बात कबूल की. ये दोनों त्रिनिदाद एंड टोबैगो से दबोचे गए. इनका संबंध दाऊद इब्राहिम के गैंग से है.

बता दें कि भारत के युवा क्रिकेटर की नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिसमें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल फीस और ब्रांड प्रमोशन व विज्ञापन से आने वाला पैसा शामिल है. रिंकू सिंह ने अब तक 36 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    मायावती ने की योगी सरकार की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा!

    बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम...

    रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि आज, उठी भारत रत्न देने की मांग

    भारत 9 अक्टूबर 2025 अपने महान उद्योगपति और समाजसेवी...

    Related Articles