मायावती ने की योगी सरकार की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा!

बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में एक मेगा रैली का आयोजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस रैली का हिस्सा बने. करीब 18 साल बाद मायावती की भव्य रैली ने सियासी हलकों में हलचल भी मचा दी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मायावती ने न सिर्फ पूर्ववर्ती सरकारों को घेरे में लिया बल्कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीति की सराहना भी की. उन्होंने अपने संबोधन के जरिए पार्टी के आगामी रुख को लेकर भी संकेत दिए. आइए जानते हैं कि योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा.

मायावती ने अपने संबोधन में योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, “हम वर्तमान सरकार के आभारी हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार के विपरीत, भाजपा ने स्मारक स्थलों पर आने वाले लोगों से एकत्र होने वाले धन को जबरन नहीं रोका है.”

उन्होंने कहा कि जहां अन्य सरकारों ने गरीब और दलित वर्ग को दबाकर रखा वहीं योगी सरकार ने ऐसा नहीं किया बल्कि बसपा सरकार की ओर से शुरू की गई व्यवस्था को कायम रखा. यही वजह है कि हम योगी सरकार के आभारी हैं.

मायावती ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों को याद करते हुए कहा कि जब बसपा सत्ता में थी, तब लखनऊ में बने स्मारकों और पार्कों को देखने आने वालों के लिए प्रवेश टिकट की व्यवस्था की गई थी. इस कदम का उद्देश्य केवल राजस्व अर्जन नहीं, बल्कि उन स्मारकों के रखरखाव और संरक्षण के लिए संसाधन जुटाना था.

उन्होंने साफ किया कि टिकट से मिलने वाला पैसा किसी अन्य योजना में नहीं लगाया गया, बल्कि उसका इस्तेमाल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक, कांशीराम स्मृति स्थल, और अन्य पार्कों के संरक्षण में किया गया. बीजेपी की योगी सरकार ने भी इस व्यवस्था को कायम रखा है.

मायावती ने यह भी संदेश दिया कि स्मारक स्थलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये स्थान दलितों और पिछड़ों के सामाजिक संघर्ष और सम्मान के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि इनकी गरिमा बनाए रखना सभी सरकारों की जिम्मेदारी है.

मुख्य समाचार

रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती

टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर रिंकू सिंह एक बार...

Topics

More

    रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि आज, उठी भारत रत्न देने की मांग

    भारत 9 अक्टूबर 2025 अपने महान उद्योगपति और समाजसेवी...

    Related Articles