Home उत्‍तराखंड धामी सरकार ने शुरू की तैयारी, उत्तराखंड में ‘समूह ग’ की परीक्षा...

धामी सरकार ने शुरू की तैयारी, उत्तराखंड में ‘समूह ग’ की परीक्षा यूकेएसएसएससी के बजाय यूकेपीएससी से कराई जाएगी

0

उत्तराखंड में समूह ग (ग्रुप सी) की होने वाली परीक्षा का इंतजार करने वाले अब अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. ‌ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में समूह ग की परीक्षा समय पर ही आयोजित की जाएगी. ‌ सीएम धामी ने कहा कि राज्य के युवाओं के रोजगार को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह ग की परीक्षा यूकेएसएसएससी के बजाय यूकेपीएससी से कराई जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का पेपर लीक होने के बाद राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. अभी तक एसटीएफ ने 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरे मामले की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीरता से जांच पड़ताल भी कर रहे हैं. फिलहाल जब तक जांच जारी रहेगी तब तक राज्य में समूह की परीक्षा यूकेपीएससी से कराने पर धामी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम धामी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी दी है.

सीएम धामी ने कहा कि लोक सेवा आयोग या अन्य किसी सक्षम संस्था से परीक्षा कराने का उद्देश्य यह है कि जो परीक्षार्थी हैं, उनकी उम्र न निकल जाए. उनकी परीक्षाओं में कोई विलंब न हो. जो परीक्षार्थी रोजगार पाने की तलाश में मेहनत कर रहे हैं, उनकी आशा निराशा में न बदलें.

इसी के चलते हमने प्रावधान किया है. जल्द सरकार भर्तियां कराएगी. 9 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष लाया जाएगा. सीएम धामी के इस पहल के बाद राज्य के युवाओं को राहत मिली है. ‌

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version