Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट, कल स्कूलों में...

अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट, कल स्कूलों में अवकाश घोषित

0
सांकेतिक फोटो

मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी क्रम में अल्मोड़ा , नैनीताल और चंपावत में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है .

कल 7 अक्टूबर को आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. आज भी कुमाऊं मंडल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी गई. जबकि कल कुमाऊं मंडल में बारिश का रेड अलर्ट और गढ़वाल मंडल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभारी जिलाधिकारी सी.एस मर्तोलिया ने निदेशक, भारत मौसम विभाग देहरादून की ओर से अन्य जनपदों के साथ ही अल्मोड़ा में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आदेश के अनुसार “भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 07 अक्टुबर 2022 को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते है. मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, अल्मोड़ा समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेगे.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version