Home गढ़वाल उत्‍तरकाशी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी-देखें वीडियो

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी-देखें वीडियो

0

उत्तरकाशी| गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीती देर रात से बर्फबारी हो रही है. वहीं, जिला मुख्यालय सहित निचले इलकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा, जिसके चलते शुक्रवार को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के साथ ही मुखबा गांव में बर्फबारी हुई है.

इसके अलावा गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के हरकिदून, देवक्यार बुग्याल, भराड सरजल, सरोवर सहित पार्क क्षेत्र के लिवाड़ी फिताडी, ओसला, पवाणी, गंगाड, मसरी, सेवा, बरी सहित दो दर्जन गांव में एक से दो इंच बर्फबारी हुई. गंगोत्री यमुनोत्री धाम क्षेत्र का तापमान शून्य और जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों का तापमान 13 डिग्री सेल्सियम के करीब पहुंच गया.

तापमान में आई गिरवाट के साथ ही पूरे जनपद में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र मोरी तहसील के सांकरी क्षेत्र में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. दूर-दूर से पहुंचे बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. आपको बता दें कि बर्फबारी में यहां ट्रैकिंग और माउंटेनियरिंग के शौकीन यहां पहुंचे हैं. तो वहीं, पर्यटन व्यवसाय और किसानों के लिए यह बर्फबारी काफी फायदेमंद साबित हो रही.

यहां के होटल व्यवसायी, होमस्टे, ट्रेकिंग और माउंटेनियरिंग से जुड़े पर्यटन व्यवसायियों को इस बर्फबारी से काफी फायदा होने की उम्मीद है. हर साल की तरह इस बार भी कई पर्यटक केदार कांठा ट्रेक रूट और बर्फबारी का लुफ्त उठाने सांकरी पहुंचे हैं, जहां पर पर्यटक प्रकृति के खूबसूरत नजारों बारिश और बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं.

यहां के होटल व्यवसायी, होमस्टे, ट्रेकिंग और माउंटेनियरिंग से जुड़े पर्यटन व्यवसायियों को इस बर्फबारी से काफी फायदा होने की उम्मीद है. हर साल की तरह इस बार भी कई पर्यटक केदार कांठा ट्रेक रूट और बर्फबारी का लुफ्त उठाने सांकरी पहुंचे हैं, जहां पर पर्यटक प्रकृति के खूबसूरत नजारों बारिश और बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version