Home उत्‍तराखंड देहरादून: कोरोना के चलते IMA की परंपरा बदली, वियतनाम के तीन कैडेट...

देहरादून: कोरोना के चलते IMA की परंपरा बदली, वियतनाम के तीन कैडेट एक महीने पहले पास आउट हुए

0

देहरादून| देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की सालों पुरानी रीतियों पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव पड़ा है. पहली बार ऐसा हुआ कि वियतनाम के तीन कैडेट पासिंग आउट परेड के करीब एक माह पहले ही पीपिंग सेरेमनी कर अपने वतन चले गए हैं.

बुधवार को अकादमी की चेटवुड भवन में इनकी पीपिंग सेरेमनी हुई. इससे पहले जून में हुई पासिंग आउट परेड में भी कोरोना के चलते कई बदलाव देखे गए थे.

दून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में न केवल देश बल्कि विदेश के भी जेंटलमैन कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

वर्तमान में अकादमी में 11 मित्र देशों के 208 विदेशी कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वियतनाम के तीन कैडेट भी इन्हीं में शामिल थे, जिन्हें दिसम्बर में होने वाली पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनना था.

लेकिन वियतनाम दूतावास के आग्रह पर इनकी पीपिंग सेरेमनी पहले हो गई. दरअसल, वियतनामी कैडेट देश में अलग-अलग सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है.

वियतनाम दूतावास यह चाहता था कि यह सभी एकसाथ वतन लौटें। इन्हें वंदे भारत मिशन के तहत वियतनाम भेजा जा रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version