Home उत्‍तराखंड नैनीताल: एक और हाइटेक पार्किंग निर्माण का रास्ता हुआ साफ, मेट्रोपोल में...

नैनीताल: एक और हाइटेक पार्किंग निर्माण का रास्ता हुआ साफ, मेट्रोपोल में स्थायी पार्किंग के लिए गृह मंत्रालय ने दी अनुमति

0
नैनीताल-साभार हिंदुस्तान टाइम्स


नैनीताल | विश्व प्रसिद्ध सरोवरनगरी में वाहनों की पार्किंग समस्या के समाधान कर उम्मीद दिख रही है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने नारायण नगर में प्रस्तावित पार्किंग के लिए वन भूमि हस्तांतरण करने के लिए वन विभाग की शर्तों को पूरा कर लिया है.

दूसरी ओर मेट्रोपोल होटल की शत्रु सम्पत्ति के परिसर में शत्रु सम्पत्ति के कस्टोडियन गृह मंत्रालय भारत सरकार ने इस शत्रु सम्पत्ति के डिप्टी कस्टोडियन यानी डीएम सविन बंसल के विशेष प्रयासों से शत्रु सम्पत्ति परिसर की वाहन पार्किंग, सम्पत्ति की अभिरक्षा तथा नियंत्रण के लिए स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों की अनुमति प्रदान कर दी है.

बड़ी बात यह है कि पहली बार गृह मंत्रालय ने शत्रु सम्पत्ति के डिप्टी कस्टोडियन को सम्पत्ति पर स्थायी प्रकृति के निर्माण का अधिकार सौंपा गया है.उल्लेखनीय है कि डीएम सविन बंसल ने जिला योजना से कार्यदायी संस्था लोनिवि को मेट्रोपोल परिसर में समतलीकरण, नाली निर्माण एवं वायर फेंसिंग एवं सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करने के लिए 42 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. बंसल ने बताया कि मेट्रोपोल पार्किंग स्थल को हाईटेक पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.

पार्किंग स्थल में जूम इन जूम आउट बैरियर, सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग स्थल का सौन्दर्यीकरण, व्यवस्थित निकासी व प्रवेश द्वार के साथ ही महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इसके निर्माण से नगर में पार्किंग क्षमता में बढ़ोतरी होगी, शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा और अनावश्यक लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version