हल्द्वानी में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, गांव के प्रधान बने ये प्रत्याशी

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू होते ही परिणाम आने लगे हैं. रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना का कार्य तेज़ी से जारी है. इसी बीच चोरगलिया क्षेत्र के कई गांवों के प्रधानों के नतीजे सामने आ गए हैं.

खानवाल कटान गांव से पूनम जांगड़ी ने प्रधान पद पर क़रीब 180 वोटों से जीत दर्ज की है. किशनपुर रैकवाल से ऊमा रैकवाल को जीत मिली है. जगतपुर गांव की कमान यशवंत सिंह काकी को सौंपी गई है. वहीं, आमखेड़ा चोरगलिया की प्रधान गीता बुधानी चुनी गई हैं.

मुख्य समाचार

पुणे हिंसा: व्हाट्सएप स्टेटस बना बवाल की वजह, धार्मिक स्थल पर हमला और तोड़फोड़

मुंबई‑सटे यवात (दौंड तहसील, पुणे) में शुक्रवार दोपहर एक...

Topics

More

    Related Articles