Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में भी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना का भारी विरोध, हल्द्वानी में...

उत्तराखंड में भी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना का भारी विरोध, हल्द्वानी में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हाईवे जाम

0

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में भारी विरोध जारी है. अब उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी भारी संख्या में प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया.

बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जैसे राज्यों में भी विरोध हो रहा है. पथराव और आगजनी जारी है. हल्द्वानी में उग्र प्रदर्शन के बीच हाईवे को जाम कर दिया गया है.

जबकि प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई. हल्द्वानी में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पिथौरागढ़, खटीमा, चंपावत जिलों में बीते गुरुवार को युवकों ने जमकर विरोध किया था.

इस दौरान उन्होंने सड़क जाम कर अग्निपथ योजना का विरोध किया. चंपावत में गुरुवार को युवा प्रदर्शनकारी मोटर स्टेशन से गोलजू दरबार पहुंचे.

युवाओं ने मांग की कि सरकार सेना में पहले की तरह स्थायी तौर पर भर्ती करे. युवक को कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खरकवाल का समर्थन मिला. प्रदर्शनकारियों ने मोटर स्टेशन पर सरकार का पुतला फूंका.

जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार की सुबह कुमाऊं के 500 से अधिक युवक अग्निपथ योजना के विरोध में रामलीला मैदान में एकत्र हुए. इसके बाद युवक बारात के रूप में तिकोनिया चौराहे पर पहुंच गया.

नैनीताल हाईवे जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. युवकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version